नमस्कार दोस्तों, आज हम जानेंगे, कोटक महिंद्रा बैंक ने निजी क्षेत्र के बैंकिंग परिचालन से Kotak Mahindra Bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030 को जानेंगे कि आने वाले समय में इस बैंक का प्रदर्शन कैसा रहने की उम्मीद है। तकनीक के सहारे Kotak Mahindra Bank जिस तेजी से अपने कारोबार में तेजी दिखा रहा है, उससे ज्यादातर लंबे समय से निवेशकों को यह बैंक देखने को मिल रहा है।
आज हम कोटक महिंद्रा बैंक से जुड़े हर बिजनेस डिटेल का विश्लेषण करने की कोशिश करेंगे और जानेंगे कि शेयर प्राइस टारगेट आने वाले समय में कितना कुछ दिखाने की क्षमता रखता है। आइए जानते हैं विस्तार से-
अगर आप आवेतक डिमैट अकाउंट नहीं खुला है तो जल्दी से इन लिंक पर क्लिक करें और डिमैट अकाउंट खोलें – Click here
Kotak Mahindra Bank share price target 2022
Ei post ka Shortcut
निजी क्षेत्र के बैंक पर नजर डालें तो कोटक महिंद्रा बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है, जहां बैंक की विभिन्न राज्यों में 1650 से अधिक शाखाएं और 2650 से अधिक एटीएम हैं। कोटक महिंद्रा के पास पहले से ही इतने मजबूत नेटवर्क के साथ आने वाले दिनों में इसकी बाजार हिस्सेदारी तेजी से बढ़ने की पूरी उम्मीद है।
पिछले कुछ वर्षों से कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहक आधार को बहुत तेजी से बढ़ाया है, जिससे बैंक का अपना कासा अनुपात भी तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। आने वाले दिनों में भी अगर इसी तरह कासा रेशियो में बढ़ोतरी होती है तो बैंक के मुनाफे में भी अच्छी उछाल आपको दिखाई देने वाली है।
बढ़ते कारोबार की ग्रोथ को देखते हुए Kotak Mahindra Bank share price target 2022 तक अच्छी कमाई के साथ 2160 रुपये के पहले टारगेट के तौर पर देखा जा सकता है। इस टारगेट के बाद आप उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही एक और टारगेट 2250 रुपये का ब्याज होगा।
Kotak Mahindra Bank share price target 2023

बाकी बैंक के मुकाबले कोटक महिंद्रा की लोन बुक पर नजर डालें तो मैनेजमेंट ने कई अलग-अलग बिजनेस सेगमेंट में लोन बुक में अच्छा डायवर्सिफिकेशन रखा है। कोटक महिंद्रा बैंक के भीतर किसी एक सेक्टर के लिए ज्यादा आवंटन नहीं है, जिसके कारण अगर कभी किसी एक सेक्टर को धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए देखा जाता है, तो इससे बैंक को उतना एनपीए लुटाने की संभावना कम होती है।
पिछले कुछ समय से प्रबंधन की अच्छी डाइवर्सिफाई लोन बुक की वजह से बैंक अपने एनपीए में लगातार सुधार करता दिख रहा है, इससे उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले सालों में भी कोटक महिंद्रा बैंक के एनपीए में निश्चित रूप से कमी आएगी। लाऊंगा
बैंक के एनपीए में सुधार के साथ अगर kotak bank target price 2023 में देखा जाए तो अच्छी बढ़त दिखाते हुए 2570 रुपये का पहला लक्ष्य आपको दिखा सकता है. उसके बाद आप दूसरा लक्ष्य 2700 रुपये में देख सकते हैं।
Kotak Mahindra Bank share price target 2025
कोटक महिंद्रा के पास अलग-अलग बिजनेस सेगमेंट के लिए बहुत सारी सब्सिडियरीज कंपनी उपलब्ध है, जो मार्केट में लिस्टेड नहीं है, जिसका आने वाले समय में सबसे ज्यादा फायदा निवेशक को मिलने वाला है।
कोटक महिंद्रा बैंक अपनी बैंकिंग सेवा के साथ-साथ इन सहायक कंपनियों की मदद से ग्राहक को वित्तीय सेवा से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करता प्रतीत होता है, जिसके माध्यम से बैंक ग्राहक को अपने साथ-साथ बैंक की इन विभिन्न सहायक कंपनियों से भी जोड़े रखता है। . आस-पास अच्छी आमदनी और मुनाफ़ा कमाने के योग नज़र आ रहे हैं।
लगातार बढ़ती वृद्धि को देखते हुए, 2025 तक अच्छे रिटर्न के साथ kotak mahindra bank share price target आपको 3650 रुपये का पहला लक्ष्य दिखाने की पूरी उम्मीद है। और फिर आप 3800 रुपये के लिए दूसरा लक्ष्य रखने पर विचार कर सकते हैं।
Kotak Mahindra Bank share price target 2030
कोटक महिंद्रा बैंक को टेक्नोलॉजी अपडेट के मामले में पूरे बैंकिंग क्षेत्र में अन्य बैंकों की तुलना में बहुत आगे देखा जाता है, बैंक हमेशा नई तकनीकों को अपनाने में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। इस बढ़ती हुई तकनीक के साथ, कोटक महिंद्रा बैंक जल्द से जल्द अपडेट होकर अपने व्यवसाय में नए ग्राहकों को तेजी से जोड़ने में सक्षम है।
आने वाले समय में, कोटक महिंद्रा बैंक अपने अधिकांश बैंकिंग कार्यों में डिजिटलीकरण पर बहुत अधिक ध्यान देता दिख रहा है, जिसके कारण इस बैंक को लंबे समय में बड़ी वृद्धि की संभावना दिखाई देती है।
कोटक महिंद्रा बैंक शेयर मूल्य लक्ष्य प्रौद्योगिकी के साथ निरंतर अपडेट के कारण, शेयर की कीमत रुपये के आसपास जाने की पूरी संभावना है।
Kotak Mahindra Bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030 Table
YEAR | KOTAK MAHINDRA BANK SHARE PRICE TARGET |
2022 First Target | Rs 2150 |
2022 Second Target | Rs 2300 |
2023 First Target | Rs 2570 |
2023 Second Target | Rs 2700 |
2025 First Target | Rs 3650 |
2025 Second Target | Rs 3800 |
2030 Target | Rs 8000 |
अधिकांश विशेषज्ञों का मानना है कि कोटक महिंद्रा बैंक मौलिक रूप से बहुत मजबूत है और साथ ही आर्थिक रूप से बहुत अच्छा दिखता है, जिसके कारण कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर लंबी अवधि के निवेशकों के लिए एक अच्छा निवेश निर्णय हो सकता है।
कई अन्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोटक महिंद्रा बैंक में डिजिटलीकरण अन्य बैंकों की तुलना में काफी आगे देखा जा रहा है, इसका लाभ आने वाले दिनों में डिजिटल उपयोग में वृद्धि के साथ निश्चित रूप से इस बैंक को मिलने की उम्मीद है।
- Read more post – HDFC bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030
- FB PAGE FOLLOW- CLICK HERE
- Twitter page – click here
Future of Kotak Mahindra Bank share
जैसा कि आप भारत के पूरे बैंकिंग क्षेत्र को देखते हैं, भविष्य के लिए बहुत बड़ा अवसर है। अब भी देखा जाए तो भारत की एक बड़ी आबादी कई ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं से वंचित नजर आती है, जिसके कारण कोटक महिंद्रा बैंक भविष्य में अपनी सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा की मदद से इस बाजार पर तेजी से कब्जा करने की पूरी क्षमता रखता है।
वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक अपनी लोन बुक में कॉरपोरेट लोन को धीरे-धीरे कम करके सबसे सुरक्षित रिटेल लोन पर ज्यादा से ज्यादा फोकस दिखा रहा है। आने वाले समय में बैंक के एनपीए में कमी के साथ मुनाफे में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है, जिससे लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स को सबसे ज्यादा फायदा होता देखने को मिलने वाला है।
- read more post — Federal Bank Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
- Vodafone Idea Share Price Target 2021, 2022, 2023, 2025, 2030
- Bank of Baroda Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
- Best Stocks Under 50 Rs Share Price List । 50 रुपये से कम के शेयर
मेरी राय:-
निजी बैंकिंग क्षेत्र में अपने कारोबार के तेजी से विस्तार के साथ, कोटक महिंद्रा बैंक से निश्चित रूप से उम्मीद की जा सकती है कि लंबी अवधि के निवेशकों के लिए व्यापार में बहुत अच्छा रिटर्न उत्पन्न करने की पूरी क्षमता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि निवेश का कोई भी फैसला लेने से पहले एक बार अपने खुद के विश्लेषण या अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लेना न भूलें।
kotak mahindra bank target price me Mera openinor :-
तो दोस्तों आपको पहले ही बता दो kotak mahindra bank target price me mera openion बहुत है आप आप आख बध़्न करके या कंपनी का शेयर कर सकते हैं ।
अगर आप kotak bank future price prediction को देखकर मुझे लगता है कि दोस्तों की अभी के टाइम पर इस कंपनी में निवेश करना सही होगा । क्योंकि दोस्तों एक कंपनी एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है और प्राइवेट सेक्टर बैंक में मुझे इन्वेस्ट करने में अच्छा लगता है गवर्नमेंट बैंक से बड़ी आई है इन्वेस्ट करने के लिए आप वेजेस एक्ट इस कंपनी में निवेश कर सकते हैं अगर आप की हिस्ट्री उठा कर देख ले तो सबसे ज्यादा रिटर्न कोटक महिंद्र बैंक नहीं दिया है ।
अगर आप private sector bank की बात करें तो यह तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली प्राइवेट सेक्टर के बैंक है इसलिए आपको इस को हल्के में नहीं लेना चाहिए ।
stock market kotak bank का मुझे सबसे खास बात यह नजर आती है कि इसका मैनेजमेंट बहुत सॉलिड है इसलिए इस कंपनी के ऊपर मेरा बहुत ट्रस्ट है आप इस कंपनी के निवेश करने से पहले आप खुद अपना रिसर्च भी कर लीजिए ।
चाहिए इसलिए कोई भी share मे निवेश करने से पहले आप मेरा एक पोस्ट पहले देख नीचे दिए गए हैं –
कोई भी शेयर खरीदने से पहले यह 7 चीजें जरूर चेक करना
kotak mahindra bank chart Pattern : –
हालांकि दोस्तों इस कंपनी का kotak mahindra bank chart Pattern ऊपर दिए गए फोटो पर आप देख सकते हैं कि कैसा परफॉर्म किया है । 5 साल में 150% से भी ज्यादा रिटर्न दिया है और क्या उम्मीद कर सकती हो इस कंपनी से एक प्राइवेट बैंक के लिए भी बहुत बारा बात है । जो बहुत सारा बैंक यह भी नहीं कर सकते कि आपका पैसा बढ़ाने के बजाय नुकसान को भी बचा सके । इस कंपनी का की तरह और दूसरा बहुत कम कंपनी अपने आपको देखने को मिलेगा कि इतना अच्छा रिटर्न देता है बड़ा-बड़ा कंपनी को भी एक कंपनी टक्कर देने की छमता रखता है ।
kotak mahindra bank share price का चार्ट बटन देखते हुए मुझे बहुत अच्छा लगा है लेकिन दोस्तों एक कंपनी में थोड़ा सा risk भी है । आप चाट बटन देखकर ही आपको समझ में आएगा कि जब एक कंपनी गिरता है तो बहुत टाइम तक गिरता ही रहता है और जब एकंपनी भागता है तो आपने सभी अच्छे-अच्छे कंपनी को टक्कर देने की क्षमता रखते हैं और बहुत तेजी से भागते रहती है इसलिए थोड़ा सा संभल कर रहना चाहिए अगर आप इस कंपनी को रिचेकिंग मैनेजमेंट कर सके तब इस कंपनी में इन्वेस्टर होकर बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं ।

share price of kotak mahindra bank को देखते हुए मुझे उम्मीद है कि आप को इस कंपनी के ऊपर जरूर invest करना चाहिए मैं बताना चाहूंगा कि आपका आगे भी आपको बहुत सारा पैसा कमा कर दिया और आने वाले दिनों में आपको और भी पैसा का कमाकर देने की क्षमता भी रखती है ।
2) kotak mahindra bank share promoter holding :-
तो दोस्तों kotak mahindra bank stock analysis करने के बाद आप ही समझ जाएंगे कि जब कंपनी लिस्टेड हुई थी तब इस कंपनी का मार्केट का सेब 1000 करोड़ के आसपास अभी kotak bank market cap कहां पर है आपको जरूर पता हो गए होगे इसी के साथ-साथ एक कंपनी भारत के सबसे तीसरे बैंक भी बन चुके हैं ।
kotak mahindra bank market cap को देखते हुए मुझे लगता है कि यह कंपनी जल्दी दूसरे नंबर पर आने वाला है जोकि अच्छे-अच्छे बैंक को भी टक्कर दे सकती है।
3)kotak mahindra bank share promoter pledging :-
इस कंपनी के शेयर promoter pledging की बात करें तो एक भी शेयर गिरवी नहीं है ।
इसकी वजह से दोस्तों kotak mahindra bank share future के लिए शेयर मुझे ज्यादा खराब नहीं लगता है आप चाहे तो निवेश करने केबारे में सोच सकते हैं ।
4) kotak mahindra bank stock debt :-
kotak mahindra bank ltd stock target analysis करने के बाद मुझे इस कंपनी में डेट बहुत है । तो इस कंपनी में डेट है ₹ 326,610 Cr.। जो कि एक नेगेटिव साइन है लेकिन आप दूसरी तरह से देखें तो एक पॉजिटिव साइन है क्योंकि एक बैंक है और बांध को कर्जा लेना ही पड़ता है उसको चुकाने के लिए कोई दिक्कत नहीं होता है आप देखे तो हर बंद चाहे वो गवर्नमेंट का हो या प्राइवेट का सभी बैंक में कर्जा लेना ही पड़ता है नहीं तो उसका बिज़नेस आगे नहीं बढ़ेगा ।
5) kotak mahindra bank share FII/Dii/MF holding –
kotak mahindra bank price target को देखते भारत के तीसरे सबसे बड़े bank platform कंपनी के लिए एफ आई आर डी ए आई interested है । September 2021 me FII 42.06% स्टेट लेकर बैठा हुआ है और दूसरी तरफ DII 15.49 % स्टैक लेकर बैठा हुआ है जो सबसे अच्छा साइन बना जाता है किसी भी कंपनी के लिए । अरे मुझे उम्मीद है कि आने वाले टाइम में यह भी और बढ़ने वाला है ।
6) kotak market capitalization company information :-
Kotak Mahindra Bank एक भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय भारत के मुंबई शहर में है। यह व्यक्तिगत वित्त, निवेश बैंकिंग, जीवन बीमा और धन प्रबंधन के क्षेत्रों में कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों के लिए बैंकिंग उत्पाद और वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है। यह नवंबर 2021 तक संपत्ति और बाजार पूंजीकरण द्वारा भारत का तीसरा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है। फरवरी 2021 तक, बैंक की 1600 शाखाएँ और 2519 एटीएम हैं।

अगर दोस्तों आपको kotak mahindra bank ltd के बारे में जानना है तो आप नीचे लिंक पर जाकर पूरा डिटेल्स देख सकते हैं
https://en.m.wikipedia.org/wiki/Kotak_Mahindra_Bank
7 ) kotak bank stock Profit & Loss :-
kotak bank share price target देखते हुए चलिए दोस्तों एक बार Profit & Loss की भी बात कर लेते हैं ।
एक कंपनी अपने kotak mahindra market cap को हर साल अच्छी तरह से ग्रो करती रहती है और आने वाले दिनों में और भी तेजी से करो करने की उम्मीद भी है क्योंकि यह कंपनी इतनी बड़ी भी नहीं हुआ है अभी तक जो ग्रोथ रुकने की संभावना हो सकती है और आने वाले दिनों में banking sector me मैं ग्रोथ आते रह गई उसी हिसाब से इस कंपनी का ग्रोथ और भी तेजी से बढ़ सकती है और आने वाले दिनों में मुझे लगता है कि एक कंपनी भारत के दूसरा सबसे बड़ा कंपनी बनने की काबिलियत ही है ।

8) kotak bank stock price overview:-
kotak mahindra bank stock price ki overview की बात करें तो दोस्तों इस कंपनी का 52w low – 1,626 or 52w high ₹ 2,253 he . इसके हिसाब से देखें तो दोस्तों इनकी बैंकिंग सेक्टर में और जितने भी कंपनी है उससे अच्छा रिटर्न दिया है और आने वाले दिनों में और भी अच्छा रिटर्न देने की क्षमता भी रखता है ।
अगर आप इस कंपनी में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको 20 से 25 % CAGR के हिसाब से रिटर्न देने की क्षमता भी आता है और भी आने वाले दिनों में अच्छी तरह से अगर आप अपने बिजनेस को फैला सके तो और भी तेजी से आपका रिटर्न दे देगी ।

9)kotak mahindra bank stock market ka Fundamental : –
kotak mahindra bank share price forecast कि फंडामेंटल की बात करें कर तो दोस्तों इसका फंडामेंटल बहुत ही स्ट्रांग माना जाता है अगर और भी डिटेल्स में आपको जानना है तो आप गूगल में जाकर kotak mahindra bank share price moneycontrol सर्च कर सकते हैं तभी आपको अच्छे से पता चल जाएगा कि आए इसका फंडामेंटल कैसा है और एक कंपनी अपने इन्वेस्टर को कैसे प्रॉफिट कमा कर देता है पूरा डिटेल्स आपको मिल जाएगा ।
10)kotak mahindra bank share Peer comparison :-

तो दोस्तों Banking SECTOR कंपनी की बात करें कंपनी जैसा कि आपको पता ही होगा कि यह कंपनी private banking sector मैं तीसरे सबसे बड़ा बैंक है जो आने वाले दिनों में बहुत तेजी से आपको रिटर्न देने की क्षमता भी राखता है ।
11) kotak mahindra bank share value :-
जैसे जैसे दोस्तों इस कंपनी का बिजनेस तेजी से growth कर दी जाएगी वजह से इस कंपनी का शेयर कब है लोगे बहुत तेजी से ऊपर जाते रहेंगे इसलिए मैं बिजी था किस कंपनी में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहा हूं और कल भी चुका हूं आपको भी इन्वेस्ट करने की सलाह भी दे दो ।
11) kotak mahindra bank bonus history and dividend history :-
kotak mahindra bank bonus history बात करें तो दोस्तों यह कंपनी अगले 20 सालों में सिर्फ दो बार ही bonus दिया है । जो कि एक बार है 2005 साल में और एक बार है 2015 साल में और इन 7 सालों में अभी तक बोनस नहीं दिया है इसलिए मुझे उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीने या सालों के अंदर ही बोनस देने की announcement कर सकती है कंपनी ।
इसके अलावा भी kotak mahindra bank share dividend history बात करें तो दोस्तों एक कंपनी हर साल आपको dividend देती है । डीसेंट डिविडेंड आपको पे करती है । इस कंपनी को डिविडेंड के लिए नहीं माना जाता है क्योंकि यह डिविडेंड बहुत कम पर करता है ।
12 ) face value of kotak mahindra bank :-
इस कंपनी का फेस वालों की बात करें तो दोस्तों अभी तक 5 की है क्योंकि यह कंपनी 2010 में अपना 10 का face value 5 आया था ।
दोस्तों आखिर में मैं आपको बताना चाहता हूं कि किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले आप खुद भी रिसर्च कर लें, उसके बाद आप निवेश करें।
Kotak Mahindra Bank share price target (FAQ)
भविस्य के हिसाव से Kotak Mahindra Bank share कैसा रहेगा?
बैंकिंग सेक्टर की बढ़ती ग्रोथ के साथ जिस तेजी से Kotak Mahindra Bank अपने बिज़नस को आगे बढ़ाते जा रहा है इससे जरुर कहा जा सकता है की भविस्य में निवेशकों के लिए Kotak Mahindra Bank share काफी अच्छी इन्वेस्टमेंट होते नजर आनेवाला हैं।
Kotak Mahindra Bank share में कब निवेश करना सही रहेगा?
जब भी शेयर प्राइस में थोड़ी बहुत करेक्शन दिखाते नजर आए तब आप छोटी छोटी मात्रा में Kotak Mahindra Bank share में लम्बे समय के लिए अपना होल्डिंग बनाने के लिए सोच सकते हो।
Kotak Mahindra Bank के मालिक कौन हैं?
Uday Kotak बैंक के Founder and Managing Director & CEO हैं।
लास्ट में दोस्तों आपको बताना चाहूंगा कि दोस्तों kotak mahindra bank share news देखने के बाद आपको कभी भी इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए सबसे पहले उस कंपनी का फंडामेंटल्स चेक करना चाहिए अगर आपको भी नहीं पता यह फंडामेंटल कैसे चेक करता है तो जरूर नीचे कमेंट कीजिए ।
उम्मीद है आपको Kotak Mahindra Bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़ने के बाद बैंक का पदर्शन आनेवाले समय में कैसा रहने की उम्मीद दिखाई देती है, उसका अंदाजा आपको मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल मन में आ रहा है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को पढ़ सकते हैं।